अपना कर्ज चुकाने से आपके पास ऐसी अन्य मनचाही चीजों के लिए अधिक पैसा होगा—जैसे सेवानिवृत्ति के लिए बचत या छुट्टियाँ मनाने जैसे कोई अल्पावधि लक्ष्य.
स्थायी तौर पर अपने ऋण प्रबंधन हेतु तीन युक्तियाँ.
प्रत्येक ऋण के लिए समय पर न्यूनतम अपेक्षित राशि के भुगतान द्वाराअपनी ऋण पात्रता सुरक्षित रखें.
सबसे पहले छोटे कर्ज को चुनकर और उसका भुगतान करते हुए, उसके बाद अगले कर्ज पर ध्यान देकर इसे आसान बनाएँ. अधिक-ब्याज दर वाले कर्ज का भुगतान पहले करने पर विचार करें.
समय के साथ-साथ अपना बकाया कर्ज कम करने का लक्ष्य बनाएँ ताकि आपके मासिक भुगतान आपकी आय के 30% से कम हों.